सालों पुरानी अदावत तोड़ दो राजघरानों का हुआ मिलन, जयवर्धन के घर लंच करने पहुंचे ज्योतिरादित्य

Thursday, May 17, 2018 - 12:11 PM (IST)

गुना : रजवाड़ों की अदावत का दायरा सियासत की जरिए अब सिमटता नजर आ रहा है। दरअसल गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह के बुलावे पर उनके घर राघौगढ़ पहुंचे थे। किले में सिंधिया न केवल एक घंटे तक रुके, बल्कि उन्होंने जयवर्धन सिंह के परिवार के साथ भोजन भी किया।

सियासत ने एक दौर ऐसा भी देखा था, जब एक दल में रहने के बाद भी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के दिल कभी एक न हो सके। लेकिन बदलते समय के साथ अब दिलों की दूरियां भी घटने लगी हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मुकाबला शिवराज सिंह चौहान से है, लिहाजा सियासी अलगाव को एक लंच के जरिए खत्म करने की कवायद दो नौजवान पीढ़ियों ने की है।

राघौगढ़ किले पर विधायक जयवर्धन सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये मुलाकात संकेत दे रही है, कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज किस हद तक शिवराज सरकार को हटाने के लिए गंभीर है। राघौगढ़ में सिंधिया का स्वागत पूरे राजसी अंदाज में किया गया और उनके लिए खास भोजन भी तैयार किया था।

kamal

Advertising