ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, मप्र में 1 लाख बच्चे नहीं देख पाते पहला जन्मदिन

Friday, May 25, 2018 - 04:59 PM (IST)

भोपाल : मप्र कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने उनसे कई सवाल किए, जिनके जवाब सांसद ने दिए। चुनावी सभाओं में हिंदी में भाषण देने वाले सिंधिया ने फेसबुक लाइव पर करीब 20 मिनट तक समर्थकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सीएम को जमीनी हकीकत से कोई मतलब नहीं है। हर वर्ग सरकार की भ्रष्ट नीतियों से परेशान है। मप्र में नौजवानों के लिए कोई अवसर नहीं है। युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार युवाओं को ध्यान में रखकर काम करेगी।

1 लाख बच्चों ने नहीं देखा पहला जन्मदिन

सिंधिया ने मप्र में कुपोषण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मप्र में बीजेपी सरकार ने विकास के जो बड़े दावे किए हैं, उसकी पोल प्रदेश के 14 लाख कुपोषित बच्चे खोल रहे हैं। कुपोषण के विरोध में मैंने श्योपुर जाकर मुद्दा उठाया था, मेनका गांधीजी को पत्र भी लिखा था। करीब 14 लाख बच्चे कुपोषित हैं। एक लाख बच्चों ने अपना पहला जन्म दिवस नहीं देखा है। मातृ मृत्युदर प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

 

 

 

rehan

Advertising