VIDEO: जस्टिन ट्रूडो ने मोदी से मिलने से पहले डाला भांगड़ा

Friday, Feb 23, 2018 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्‍लीः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले गुरुवार को दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में शिरकत की। ट्रूडो ने इस कार्यक्रम में अने अनोखे अंदाज से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कार्यक्रम में पारंपरिक ड्रेस पहनी और ढोल की थाप पर भांगड़ा भी डाला। वे कल जामा मस्जिद गए और मॉर्डन स्‍कूल में बच्चों के साथ बल्ले पर भी हाथ आजमाए।

बता दें कि ट्रूडो सात दिन के भारत दौरे पर हैं। आज राष्‍ट्रपति भवन में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि ट्रूडो अपने इस दौरे को लेकर भारत में खासे सुर्खियां बंटोर रहे हैं। भले ही वो फिर आगरा में ताज के सामने अलग पोज में फोटो खिंचवाना हो या फिर अहमादाबाद में पारंपरिक कपड़े पहनकर पहुंचना। उनके इस अंदाज की गुजरात में काफी तारीफ हुई थी।

Advertising