5 साल बाद भारत में कॉन्सर्ट करेंगे जस्टिन बीबर, जानिए कब और कहां हो रहा है उनका कार्यक्रम

Tuesday, May 24, 2022 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पॉप स्टार जस्टिन बीबर अपने ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर' के तहत 18 अक्तूबर को नई दिल्ली आएंगे। ‘बुकमाईशो' और ‘एईजी प्रेजेंट्स एशिया' के प्रवर्तकों ने मंगलवार को यह घोषणा की। ‘बेबी', ‘सॉरी', ‘गोस्ट' और ‘लोनली' जैसे गानों के लिए प्रसिद्ध कनाडाई गायक मई, 2022 से मार्च, 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा के दौरान 125 से अधिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे। बीबर नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेएलएन स्टेडियम) में संगीत प्रस्तुति देंगे।

 

इस समारोह के टिकट की बिक्री चार जून से बुकमाईशो पर शुरू होगी। टिकट की कीमत 4,000 रुपए से शुरू होगी। बीबर अपने इस टूर के तहत ब्रिटेन, यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रस्तुतियां देंगे। बता दें कि जस्टिन बीबर पूरे पांच साल बाद भारत आ रहे है। वह आखिरी बार साल 2017 में भारत में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जिसके बाद से ही भारतीय फैंस उनके कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising