जस्टिस एसए बोबडे को बनाया जाए अगला CJI, रंजन गोगोई ने केंद्र को लिखा खत

Friday, Oct 18, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को एक पत्र भेजकर सुप्रीम कोर्ट में अपने बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एसए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीजेआई गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है।

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्तूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वे 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परम्परा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है।

Seema Sharma

Advertising