दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने धीरुभाई पटेल, उपराज्यपाल बैजल ने दिलाई शपथ

Friday, Jun 07, 2019 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: न्यायमूर्ति धीरूभाई नारन भाई पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथग्रहण की। राजनिवास में आज आयोजित समारोह में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने न्यायाधीश पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मुख्य सचिव विजय देव, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के अलावा अनेक अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने से पहले उनसठ वर्षीय न्यायमूर्ति पटेल झारखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश और गुजरात हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर रहे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाले कोलेजियम ने न्यायाधीश पटेल को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की थी जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था।

Seema Sharma

Advertising