भूमि अधिग्रहण कानून पर सुनवाई से जस्टिस अरुण मिश्रा हुए अलग, टल सकती है सुनवाई

Thursday, Mar 05, 2020 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरुण मिश्रा ने भूमि अधिग्रहण कानून से संबंधित मामले पर गठित पीठ में सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया है। भूमि अधिग्रहण अधिनियम पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। माना जा रहा हैंकि जस्टिस अरुण मिश्रा के अलग होने के बाद नई पीठ के गठन होने तक मामले पर सुनवाई टल सकती है। इस पीठ में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन, जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट भी हैं।

Yaspal

Advertising