बस 14 दिन लगातार पी लें ये पानी, स्किन से लेकर इम्युनिटी तक दिखेंगे चमत्कारी फायदे; ऐसे करें सेवन

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रसोई में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला मसाला लौंग सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी है। डाइटीशियन  एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि रोज सुबह लौंग का पानी पिया जाए, तो यह शरीर को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। खासतौर पर अगर इसे लगातार 14 दिनों तक पीया जाए, तो शरीर में कई सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं।

लौंग का पानी पीने के 5 मुख्य फायदे:-

1. तनाव से राहत – लौंग का पानी मानसिक तनाव और स्ट्रेस के हार्मोन्स को नियंत्रित करने में सहायक है।
2. बेहतर नींद – इसमें मौजूद सिडाटिन नामक तत्व नींद से जुड़े हार्मोन को बैलेंस करता है जिससे नींद में सुधार होता है।
3. ग्लोइंग स्किन – यह पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है जिससे मुंहासों और पिंपल्स में राहत मिलती है।
4. लिवर की मजबूती – लौंग में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स लिवर को डिटॉक्स करने और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
5. फेफड़ों की सफाई – रोज सुबह लौंग का पानी पीने से लंग्स में जमा पॉल्यूटेंट्स बाहर निकलते हैं।

कैसे बनाएं लौंग का पीनी?
रात में 2-3 लौंग को पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को उबालें और गुनगुना होकर पिएं। ध्यान रखें कि पानी बहुत गर्म न हो क्योंकि इससे खाने की नली को नुकसान हो सकता है।

कौन-कौन पी सकता है लौंग का पानी?
लौंग का पानी किसी भी उम्र का व्यक्ति अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकता है। यह एक प्राकृतिक सुपरफूड की तरह काम करता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और आंतरिक रूप से सेहतमंद बनाए रखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News