रेल मंत्री को गलत ट्वीट करने के आरोप में नशेड़ी पहुंचा हवालात

Tuesday, Mar 21, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के एक शख्स को भिंड-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि देवास के रहने वाले प्रेयस तारावी ने रविवार रात रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर शिकायत में कहा कि टीटीई और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अफसर ने उनके साथ ट्रेन में बदतमीजी की। इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे मंत्री ने भोपाल में आरपीएफ के कमांडेंट को उनकी शिकायत फॉर्वर्ड की। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर गोपाल मीना ने मामले की छानबीन के दौरान पाया कि तारावी की शिकायत झूठी थी और जब उसने रेलमंत्री को ट्वीट किया वह नशे में था।

नशे में किया था ट्वीट
मीना ने जांच के दौरान कई अन्य यात्रियों के बयान भी रिकॉर्ड किए, जिन्होंने बताया कि तारावी ही दूसरों के साथ बदतमीजी कर रहा था। मीना ने एचटी को बताया कि तारावी थर्ड एसी में सफर कर रहा था। जब टीटीई ने उससे टिकट दिखाने को कहा तो वह बेडरोल के लिए टीटीई पर ही चिल्लाने लगा। टीटीई ने उससे कहा कि एक सहायक उसे बेडरोल मुहैया करा देगा लेकिन पहले उसे अपना टिकट दिखाना होगा। कई बार अनुरोध करने पर भी उसने टिकट नहीं दिखाया। बाद में उसने रेलमंत्री को ट्वीट कर शिकायत कर दी। तारावी को नशे में रेल में यात्रा करने के आरोप में गुना रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में शिवपुरी लाया गया।

Advertising