जस्टिस कुरियन जोसेफ बोले-जो किया, न्‍यायपालिका के हित में किया

Saturday, Jan 13, 2018 - 05:00 PM (IST)

कोच्चि: मुकदमे के ‘चुनिंदा’ तरीके से आवंटन और कुछ न्यायिक फैसले के विरूद्ध देश के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ एक तरह से बगावत का कदम उठाने वाले उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों में एक न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने आज भरोसा जताया कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं उनका समाधान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जो किया  न्यायपालिका में लोगों का भरोसा जीतने के लिए यह किया।

स्थानीय न्यूज चैनलों ने कल के घटनाक्रम पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए यहां के निकट कलाडी में उनके पैतृक घर का रूख किया तो न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा, ‘‘न्याय और न्यायपालिका के पक्ष में खड़े हुए। यही चीज कल हमने नई दिल्ली में कही। एक मुद्दे की ओर ध्यान गया है। ध्यान में आने पर निश्चित तौर पर यह मुद्दा सुलझ जाएगा।’’  

Advertising