बिहारः घूसखोरी पर रोक लगाने के लिए पटना कोर्ट में जजों ने उठाया यह कदम

Thursday, Jan 18, 2018 - 01:04 PM (IST)

पटनाः पटना के सिविल कोर्ट में बढ़ रहे घूसखोरी के मामलों पर रोक लगाने के लिए जजों द्वारा एक नया तरीका निकाला गया है। जजों ने कोर्ट के परिसर में पोस्टर लगवाए हैं जिसके जरिए अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिक, मुवक्किल और आम लोगों से किसी को रिश्वत ना देने की अपील की गई है।

सिविल कोर्ट में लगातार भ्रष्टाचार और घूसखोरी के मामले सामने आ रहें हैं। कुछ समय पहले इस बात का भी खुलासा हुआ था कि कैदी अपनी पसंदीदा जेल लेने के लिए भी कर्मचारियों को रिश्वत देते हैं। ऐसे ही एक मामले के चलते 16 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।

कोर्ट में फैल रहे इसी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए जजों द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस नोटिस में यह भी लिखा गया है कि अगर किसी भी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो उसकी सूचना प्रशासन को दी जाए। 

Advertising