जानिए क्यों फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़ देते हैं जज?

Wednesday, Jan 08, 2020 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: फिल्मों में आपने ऐसे कई सीन देखे होंगे जिसमें जज मौत की सजा सुनाने के बाद अपने पेन की निब तोड़ देते हैं लेकिन इसके पीछे क्या राज होता है ये आपको नहीं पता होगा। इसके बारे में आज हम आपकों बताने जा रहे है।



अदालत में जब जज किसी अपराधी को फांसी की सजा सुनाता है तो पेन की निब इसलिए तोड़ देता है क्योंकि आगे से ऐसे जघन्य अपराध ना हों जिससे किसी को फांसी की सजा सुनाई जाए। 



वहीं फांसी की सजा सुनाने के बाद पैन की निब इसलिए भी तोड़ी जाती है, क्योंकि जिस पैन ने अपराधी की मौत लिखी है वह किसी और काम के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सके।

 

Anil dev

Advertising