जम्मू यूनिवर्सिटी के  उपकुलपति ने स्वच्छता शपथ का किया लोकार्पण, बांटी कर्मचारियों को किट

Friday, Oct 16, 2020 - 04:09 PM (IST)


जम्मू : जम्मू यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो मनोज धर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांगी की विचारधारा को आगे ले जाने एवं उनकी जन्मोत्सव पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्ता शपथ का लोकार्पण किया। उन्होंने जे.यू के स्वास्थ्य एवं सुरक्षाकर्मियों के लिए सेफ्टी किट भी वितरित की।


स्वच्छता शपथ का लोकार्पण करते हुए उपकुलपति प्रो मनोज धर ने कहा कि इसे परिसर के प्रमुख स्थानों पर दर्शायाया जाएगा ताकि टीचर्स, स्टाफ, शोधकर्ता, स्टूडेंटस और विजिटर स्वयं को सेनीटाइज करते हुए अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने यूनिवर्सिटी के फ्रंटलाइन योद्धा स्वास्थ्य वर्कर, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य वर्करों का धन्यवाद किया जो कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए लॉकडाऊन में सेवा प्रदान करते रहे। 


उपकुलपति ने सुरक्षा किट वितरित करते हुए कहा कि वैश्विम महामारी से निबटना आसान नहीं और यह योद्धा दीवार की तरह अपनी सेवा प्रदान कर नागरिकों की सुरक्षा करते रहे। इस अवसर पर छात्र कल्याण विभाग के प्रो. जसबीर सिंह, डॉ भारत भूषण मैडिकल आफिसर, डॉ सुरेश राव, एस.आर. दूबे एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising