JRL इंडिया ने तोड़े रिकॉर्ड, FY25 की चौथी तिमाही में रिटेल सेल में हासिल की 110% की बढ़त

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जेएलआर इंडिया ने अपने 17 वर्षों के परिचालन में अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में 6,183 खुदरा बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 40% की बढ़ोतरी दिखाता है। वहीं, थोक बिक्री भी 6,266 इकाइयों तक पहुंच गई, जो कि 39% अधिक है। इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1,793 खुदरा बिक्री और 1,710 थोक बिक्री की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले क्रमशः 110% और 118% की वृद्धि दिखाता है।

PunjabKesari

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मॉडल - 

वित्त वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल 'डिफेंडर' रहा, जिसकी बिक्री में 90% की बढ़ोतरी देखी गई। इसके बाद रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट के बिक्री में क्रमशः 72% और 42% का इजाफा हुआ।

जेएलआर इंडिया के प्रमुख का बयान - 

जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री राजन अंबा ने कहा, 'हम वित्त वर्ष 25 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। इस सफलता का श्रेय हमारे मजबूत ब्रांडों, ग्राहक प्रेम, अद्वितीय डिजाइन, बेहतरीन क्षमता और विलासिता से भरे उत्पाद पोर्टफोलियो को जाता है।' उन्होंने यह भी कहा, 'हमारे स्थानीय रूप से निर्मित रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट इस वृद्धि के प्रमुख कारण रहे हैं। डिफेंडर ने अपनी श्रेणी में अपनी अग्रणी स्थिति को बनाए रखा है। हमारे खुदरा भागीदारों के निरंतर समर्थन और जेएलआर की टीम की प्रतिबद्धता के कारण हम इस विकास को आगे बढ़ा पाए हैं।'

PunjabKesari

कंपनी की भविष्य को लेकर योजना -

अंबा ने आगे कहा कि वे वित्त वर्ष 26 में इस गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए कंपनी क्यूरेटेड उत्पाद और असाधारण ग्राहक अनुभव के जरिए इस दिशा में काम करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News