कांग्रेस ‘वोट लेकर लोगों को भूल जाने'' में रखती है विश्वास...नागालैंड में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Saturday, Apr 13, 2024 - 10:10 PM (IST)

कोहिमाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस ‘वोट लेकर जनता को भूलने' में विश्वास रखती है और इस कारण से नगालैंड में उसका कोई विधायक नहीं है। नागालैंड के चुमूकेडिमा में भाजपा समर्थित एनडीपीपी उम्मीदवार चुमबेन मरी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर पूर्व में राजनीति का मतलब ‘बांटो और राज करो' होता था। 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे और वह राज्य में पूर्ण शांति और सौहार्द लाने के प्रयास में नगा समझौते को तत्काल आगे बढ़ाएंगे।'' नड्डा ने कहा कि राजग सरकार में 11 शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और 9,500 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। 

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने 'वोट लो और लोगों को भूल जाओ' के दृष्टिकोण से नागालैंड की प्रगति और समृद्धि में बाधा डाली। इस रणनीति का नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस को नगालैंड विधानसभा में एक भी सीट नहीं मिली। यह नागालैंड की जनता के कांग्रेस से मोहभंग को रेखांकित करता है।'' 

Pardeep

Advertising