हुगली से जेपी नड्डा LIVE, बोले- बंगाल से ममता का जाना और भाजपा का आना तय

Wednesday, Mar 31, 2021 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के हुगली से जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि  बंगाल महिलाओं के अपहरण, उनपर एसिड अटैक के मामले में नम्बर एक पर है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बंगाल से ममता का जाना और भाजपा का आना तय है।

जेपी नड्डा ने बंगाल सरकार की कमियों को गिनाते हुए कहा कि Attempt to murder में यह राज्य  सबसे आगे है, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामलों में सबसे आगे है।  उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के लोगों को नहीं मिलता। नड्डा ने हुगली के लोगों से कहा कि अब आप भाजपा की सरकार बनाएंगे, उसके बाद पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू होगी, जिसका लाभ यहां के 4.67 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि  बंगाल विधानसभा के लिए दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार अभियान कल शाम को समाप्त हो गया है। दूसरे चरण में एक अप्रैल को चार जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि इस चरण में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और 171 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। दूसरे चरण में 10,620 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे।

vasudha

Advertising