पत्रकारों ने पूछा- क्या सुषमा PAK विदेश मंत्री से हाथ मिलाएंगी?, प्रवक्‍ता ने दिया यह जवाब

Thursday, Sep 27, 2018 - 02:58 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए इन दिनों न्यूयार्क में हैं। सुषमा 29 सिंतबर को संयुक्त राष्ट्र की आम बहस पर टिकी है, जब स्वराज अपना भाषण देंगी। भारतीय विदेश मंत्री के भाषण को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सुषमा इस दौरान पाकिस्तान के सामने ही आतंकवाद का मुद्दा उठा सकती हैं। भारत और पाकिस्तान सहित अन्य देशों के विदेश मंत्री भी न्यूयार्क में हैं। वहीं जब पत्रकारों ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से पूछा गया कि क्या सुषमा अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ मिलाएंगी। रवीश ने इस सवाल पर कहा कि अभी इसपर कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है।

दरअसल पत्रकारों ने कहा था कि इस महासभा से इतर स्वराज और कुरैशी का एक हैंडशेक तो होना चाहिए? इस पर कुमार ने कहा कि इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि उस वक्त क्या होगा, क्या नहीं। उल्लेखनीय है कि पहले भारत महसभा से इतर दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीत मुलाकात को तैयार हो गया था लेकिन पाकिस्तान की बैट टीम द्वारा भारतीय जवान नरेंद्र कुमार की हत्या और शव के साथ बर्बरता के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया गया।

Seema Sharma

Advertising