4.30 करोड़ रुपए में पत्रकार ने खरीदा दाऊद इब्राहिम का होटल

Thursday, Dec 10, 2015 - 08:07 AM (IST)

मुम्बई: अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम की मुम्बई स्थित संपत्ति की मंगलवार से शुरू हुई नीलामी बुधवार तक जारी रही। बोली लगाने वालों में कारोबारियों के अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा और एक वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। नीलामी दक्षिण मुम्बई के होटल डिप्लोमेट में हुई। नीलाम की गई संपत्ति में 1 कार, 1 होटल और माटुंगा स्थित दाऊद का घर भी शामिल है। एक निजी कम्पनी यह नीलामी स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स (फोर्फिचर ऑफ प्रॉपर्टीज) एक्ट 1976 के तहत है। दाऊद के होटल दिल्ली जायका की न्यूनतम कीमत 1.18 करोड़ रुपए रखी गई है।

इसके लिए वरिष्ठ पत्रकार एस. बालाकृष्णन की देशभक्ति आंदोलन संस्था ने 4.30 करोड़ की बोली लगाई। इसके अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दाऊद की कार 3.32 लाख रुपए में खरीदी है। इस कार की न्यूनतम कीमत 15,700 रुपए रखी गई थी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदर प्रकाश कौशिक ने बताया कि हमने यह कार सिर्फ इसलिए खरीदी है ताकि यह साबित कर सकें कि दाऊद की कोई हैसियत नहीं है। माटुंगा में स्थित महावीर बिल्डिंग में दाऊद के नाम पर 32.77 वर्ग मीटर का एक घर भी है जिसकी न्यूनतम कीमत 50 लाख 44 हजार रुपए रखी गई थी।

Advertising