बाबरी मामला: SC के फैसले के बाद आडवाणी के घर पहुंचे जोशी

Wednesday, Apr 19, 2017 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्ली: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर लाल जोशी और लालकृष्ण आडवाणी ने आडवाणी निवास में मुलाकात की। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाये जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 13 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने का आदेश दिया।


न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष एवं न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरीमन की पीठ ने इस मामले में सीबीआई की अपील स्वीकार करते हुए आपराधिक साजिश रचने से संबंधित मुकदमा चलाने का आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि सुनवाई हर रोज चलेगी और इसे 2 साल में पूरा करना होगा। मामले की सुनवाई पूरी होने और फैसला सुनाए जाने तक सुनवाई कर रहे न्यायाधीशों के तबादले नहीं किए जाएंगे। गत 6 अप्रैल को पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

Advertising