भारत में जुलाई तक लाई जा सकती है जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोविड वैक्सीन

Friday, Apr 23, 2021 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जॉन्सन एंड जॉन्सन की सिंगल-शॉट कोरोना वायरस वैक्सीन इस साल जून या जुलाई तक भारत में लाई जा सकती है। इस बात की जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजी में सेक्रेटरी के पद पर काम करने वाली रेणु स्वरूप ने दी है। वैक्सीन को लेकर उनका कहना है कि इसकी प्रति वर्ष लगभग 600 बिलियन डोज़ बनाई जा सकेंगी।

आपको बता दें कि जॉन्सन एंड जॉन्सन की कोरोना वैक्सीन अगर किसी को लगाई जाती है तो उसके 28 दिनों के बाद अगर वह कोरोना वायरस की चपेट में आ भी जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मौत से भी बचा जा सकेगा। इस समय जॉन्सन एंड जॉन्सन कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने वाली अन्य कंपनी बायोलॉजिकल ई के साथ मिल कर काम कर रही है ताकि भारत में जल्द से जल्द इस दवा को पहुंचाया जा सके।

Hitesh

Advertising