जॉन केरी ने की विदेश मंत्री की तारीफ, बोले-सुषमा ने अपनी प्रतिष्‍ठा के अनुरूप काम किया

Wednesday, Aug 31, 2016 - 08:17 AM (IST)

नई दिल्‍ली: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। उन्होंने सुषमा स्‍वराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत और यहां के लोगों की जबर्दस्‍त पैरोकार हैं। कैरी ने कहा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के महत्‍व पर सुषमा हमेशा अपने विश्‍वास पर कायम रही हैं। केरी ने यह सब बातें सुषमा स्‍वराज के साथ संयुक्‍त प्रैस कांफ्रैंस के दौरान कहीं। इतना ही नहीं केरी ने उनको एक से अधिक बार सुषमा कहकर संबोधित किया और उनके ''गंभीर विमर्श और साझेदारी के लिए'' आभार प्रकट किया।

आतंकवाद के मुद्दे पर जॉन कैरी ने भारत की चिंता पर सहमति जताई है। अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता, इसको खत्म करना ही होगा। आतंकवाद जैसी चुनौतियों का दोनों देश मिलकर मुकाबला करेंगे। अमेरिका भारत में नई तकनीक लाने पर कार्य कर रहा है। इस मुद्दे पर सुषमा स्वराज ने आतंकवाद निरोध क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह  लखवी, हाफिज, दाऊद और मुम्बई व पठानकोट के हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। आतंकवाद पर दोहरा मानदंड नहीं हो सकता।

Advertising