G20 Summit: जो बाइडेन ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। भारत की जी20 की अध्यक्षता में अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनाया गया। पीएम मोदी ने कहा इससे जी20 तथा ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूती मिलेगी। जी20 समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत पहुंची हुई हैं। नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जो बाइडेन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली। इसकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सेल्फी में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सेल्फी के साथ ही दोनों नेताओं ने इस पल को संजो कर रख लिया है। 
PunjabKesari
बता दें कि, भारत 9-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में नवनिर्मित भारत मंडपम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष अधिकारी और आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को संबोधित किया और मानव-केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने एक पृथ्वी की भावना के साथ LiFE मिशन जैसी पहल पर काम किया है और अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर जोर दिया है।
PunjabKesari
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी 'सार्थक बैठक' हुई। जब उन्होंने भारत मंडपम, प्रगति मैदान में विश्व नेताओं का स्वागत किया तो उन्होंने उनके साथ अपनी झलकियां साझा कीं। उन्होंने G20 समूह में स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का भी स्वागत किया। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जी20 परिवार के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इससे जी20 मजबूत होगा और ग्लोबल साउथ की आवाज भी मजबूत होगी।" भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने 'वन अर्थ' पर सत्र-1 को संबोधित किया। अपने शुरूआती भाषण में पीएम मोदी ने मोरक्को में हाल ही में आए भूकंप के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुरुआत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News