जोधपुर में ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, 6 की मौत, 13 घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर के पास खारी बेरी गांव में सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।

रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब गुजरात के साबरकांठा जिले के निवासी रामदेवरा दर्शन कर टैंपो से वापस लौट रहे थे। बालेसर के खारी बेरी गांव के पास नेशनल हाईवे-125 पर सवारियों से भरे टैंपो की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भयानक टक्कर में टैंपो के परखच्चे उड़ गए और इसका अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया, जिससे उसमें भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं।

मौके पर 3 की मौत, 3 ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में टैंपो में सवार 20 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। 16 घायलों को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 3 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। शेष 13 घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंपो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टैंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया था। इस भीषण हादसे में जहां सभी यात्री घायल हो गए, वहीं टैंपो में सवार एक युवक, महेंद्र, चमत्कारिक रूप से पूरी तरह सुरक्षित बच गया। महेंद्र ने बताया कि वह टैंपो की अगली सीट पर बैठा था। हादसे के समय वह उछलकर दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई और उसे खरोंच तक नहीं आई।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand