JNU हिंसा: दिल्ली हाईकोर्ट का फेसबुक-गूगल और whatsapp को नोटिस, कल तक मांगा जवाब

Monday, Jan 13, 2020 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः जेएनयू हिंसा से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए व्हाट्सएप्प, फेसबुक और गूगल को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस, दिल्ली सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से मंगलवार तक जवाब मांगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू के तीन प्रोफेसरों की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह नोटिस जारी किया है। तीनों प्रोफेसरों ने दायर याचिका में 5 जनवरी की हिंसा से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सएप्प चैट और अन्य सबूतों को सुरक्षित रखने की मांग की है।

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस में हुई हिंसा की जांच कर रही एसआईटी आज यानी सोमवार को नौ लोगों से पूछताछ करेगी। इसके लिए पुलिस पहले ही जांच के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। दरअसल, इन नौ छात्रों में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम शामिल है। सभी छात्रों से जेएनयू कैंपस में ही पूछताछ की जाएगी।

Seema Sharma

Advertising