हिरासत में लिए गए जेएनयू के छात्र, राष्ट्रपति भवन की ओर कर रहे थे मार्च

Thursday, Jan 09, 2020 - 07:27 PM (IST)

नई दिल्लीः जेएनयू में नकाबपोश लोगों के हमले के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने का प्रयास करते समय पुलिस ने रोक दिया और बाद में हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जनपथ पर यातायात रोकने का प्रयास करती भीड़ को काबू करने के लिये लाठीचार्ज भी किया।

पुलिस ने लाउडस्पीकरों से भीड़ से शांति बरकरार रखने की भी अपील की। छात्रों के राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ने का प्रयास करने से पहले, जेएनयू छात्र संघ और जेएनयू शिक्षक संघ ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर कुलपति एम जगदीश कुमार को पद से हटाने की भी मांग की। 

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए छात्रों के बाद जेएनयूएयू ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि शाम 6 बजे के बाद प्रदर्शनकारी छात्राओं को बगैर किसी महिला पुलिसकर्मी के हिरासत में क्यों लिया गया? सिलसिलेवार ट्वीट में जेएनयूएसयू ने कहा कि इलाके में वकील इकट्ठा हो गए हैं। चाहे कुछ भी हो हम अपने अधिकारों को रौंदने नहीं देंगे।

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन तक होने वाले हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस रोक रही है। हम अपनी मांगों को राष्ट्रपति के सामने रखेंगे। बता दें कि जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर पिछले 90 दिनों के विरोध प्रदर्शन जारी है।

Yaspal

Advertising