JNU छात्र शरजील इमाम के बंद मोबाइल ने खोले कई राज

Monday, Feb 03, 2020 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: देशद्रोह का आरोपी जे.एन.यू. छात्र शरजील इमाम को लेकर कईं चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि शरजील इमाम दिल्ली ही नहीं देश भर के कट्टरपंथियों के संपर्क में था। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उसके मोबाइल की जांच करने पर उसमें कई व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं। ये ग्रुप देश भर के धार्मिक कट्टरपंथियों के ग्रुप हैं, जिन पर सी.ए.ए. के विरोध में देश भर में चलाए जा रहे प्रदर्शनों की रणनीति तैयार की जाती थी। कुछ ग्रुप अलग-अलग छात्र संगठनों के हैं। जांच टीम विशेष रूप से धार्मिक ग्रुपों को बारीकी से खंगालने में लगी है। पुलिस उसके इस मोबाइल को एक सबूत के रूप में मान रही है। उसके लैपटॉप और मोबाइल के डिलीट कर दिए गए डाटा को भी रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
 

बेहद शातिर और वाकपटु शख्स है शरजील इमाम
गिरफ्तार शरजील से पूछताछ कर रही जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि वह बेहद शातिर और वाकपटु शख्स है। पूछताछ के दौरान वह लगातार जांच टीम को अपनी बातों से वरगलाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही, वह कट्टर धार्मिक प्रवृत्ति का है और नए नागरिकता कानून के सख्त खिलाफ है। वह लगातार अपने द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण को सही साबित करने और उस भाषण को देश विरोधी नहीं होने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि उसने बस लोगों को नए कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन करने को कहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरजील के मोबाइल में जो व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं उनमें से ज्यादातर सी.ए.ए. कानून आने के बाद बनाए गए थे। उनमें रणनीति के तहत विभिन्न शहरों में प्रदर्शन, प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले, प्रदर्शन में बुलाए जाने वाले सी.ए.ए. विरोधी फिल्म और टी.वी. स्टार, राजनीतिज्ञों और सामाजिक कार्यकत्र्ताओं के नाम हैं।

Anil dev

Advertising