जेएनयू में जंगलों से मिली व्यक्ति की लाश,ड्रोन लगा कैमरा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 10:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के जंगलों में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मंगलवार को पाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामप्रवेश के तौर पर की गई है।

इस बात का संदेह है कि आरोपी ने तकरीबन छह-सात दिन पहले आत्महत्या की। पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति संभवत: मजदूर या सुरक्षा गार्ड के रूप में परिसर में काम करता था।

कैंपस में ​मिला कैमरा लगा ड्रोन, शिकायत दर्ज
विश्वविद्यालय कैंपस में शव मिलने के बाद एक कैमरा लगा ड्रोन भी मिला है, विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अ​धिकारी नवीन यादव ने दिल्ली पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया है कि सोमवार (01 जनवरी) को जेएनयू के यमुना हॉस्टल के पास कैमरा लगा एक ड्रोन मिला है। यमुना हॉस्टल लड़कियों का छात्रावास है।  पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जेएनयू प्रशासन ने बरामद ड्रोन दिल्‍ली पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News