जेएनयू प्रोटेस्टः उद्योग भवन, पटेल चौक, सचिवालय मेट्रो स्टेशन खुले, लोक कल्याण मार्ग बंद

Monday, Nov 18, 2019 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के प्रदर्शन के कारण सोमवार को दिल्ली पुलिस की सलाह पर बंद किए गए उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन शाम को यात्रियों के लिए खोल दिए गए लेकिन लोक कल्याण मार्ग स्टेशन अभी भी बंद है।

दिल्ली मेट्रो के ट्वीट के अनुसार मेट्रो के इन तीन स्टेशनों पर पहले प्रवेश और निकास द्वार अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे और ट्रेनें उद्योग भवन और पटेल चौक तथा सचिवालय पर नहीं रुक रहीं थी। इसके बाद शाम को उद्योग भवन, पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं और यहां ट्रेन भी रूक रही हैं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से लोक कल्याण मार्ग स्टेशन अभी भी बंद है और यहां ट्रेन भी नहीं रूक रही हैं।

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर के दायरे में ही रोक लिया था।

 

Yaspal

Advertising