कैसे बनेगा जम्मू स्मार्ट? नाले से कचरा निकाला, पर उठाना भूला निगम

Tuesday, Apr 09, 2019 - 07:54 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू नगर निगम द्वारा आए दिन जम्मू शहर को स्मार्ट बनाने के लिए सफाई करवाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन अफसोस कि बहुत सारे इलाकों में सफाई तो की जाती है, लेकिन सफाई के बाद निगम कचरा उठाना भूल जाता है। ऐसा ही हाल शहर के ज्यूल चौक इलाके का है, जहां लोगों की मांग के बाद कुछ दिन पहले ही नाले की सफाई कर कचरे को नाले के पास ही इकट्ठा कर दिया गया था, जिसे अभी तक नहीं उठाया गया है। इससे स्थानीय लोग, राहगीर, वाहन चालक व दुकानदार काफी परेशान हैं। ऐसे में जनता का निगम के अधिकारियों से सवाल है कि यदि ऐसा ही हाल रहा तो जम्मू शहर को स्मार्ट कैसे बनाया जाएगा। 


स्थानीय निवासी व दुकानदार सोनू, अनुराग, अजुन शर्मा, राजू व अशोक भगत ने बताया कि निगम के सफाईकर्मियों द्वारा कुछ दिन पहले इलाके के नाले की सफाई करते हुए कचरे को निकाला गया। जिससे लोग काफी खुश थे कि चलो देर से ही लेकिन निगम द्वारा इलाके में सफाई तो करवाई गई। उन्होंने बताया कि इस बात को 3 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कचरा नहीं उठाया गया, जिसके कारण वाहन स्थानीय निवासियों सहित वाहन चालकों व राहगीरों को भी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों को कचरे की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और सफाई के बाद कचरे को उठवाना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। 
 

Monika Jamwal

Advertising