शहीद छात्रों की याद में जेकेएनपीपी मनाएगी शहीदी दिवस

Wednesday, Oct 11, 2017 - 09:01 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी ने घोषणा की है कि वो 17 और 18 अक्तूबर को शहीदी दिवस मनाएगी। यह शहीदी 1966 में पुलिस गोलीबारी में मारे गए छात्रों की याद में मनाया जाएगा। 17 अक्तूबर को 1966 को जीजीएम साइंस कालेज परिसर में पुलिस गोलीबारी में बृजमोहन शर्मा, सुभाष चन्द्र, गुलशन हांडा मारे गए थे जबकि दूसरे दिन कनक मंडी में गुरशरण सिंह की मौत हो गई थी। छात्र उस दौरान अजग जम्मू विश्वविद्यालय के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।


जेकएनपीपी ने कहा है कि वो 27 अक्तूबर को विलय दिवस मनाएगा। इसी दिन वर्ष 1947 को महाराजा हरि सिंह ने विलय के कागजात पर हस्ताक्षर किए थे और जम्मू कश्मीर भारत संघ का हिस्सा बना था। पार्टी की महासचिव अनिता ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने छात्रों की मौत की जांच के लिए एक जांच आयोग भी बिठाया था। उन्होंने कहा कि 51वें शहीदी दिवस का प्रतिनिधित्व एनपीएसयू के प्रधान ठाकुर विरेन्द्र सिंह करेंगे जबकि  71वें विलय दिवस को भी पार्टी पूरे जोश के साथ मनाएगी।

 

Advertising