जेकेएलएफ का आरोप, जेल में यासीन मलिक की तबियत खराब है और नहीं मिल रहा इलाज

Wednesday, Jun 26, 2019 - 06:54 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट ने आरोप लगाया है कि उसके चेयरमैन यासीन मलिक की तबियत खराब है और उसे जेल में इलाज नहीं मिल रहा है। मलिक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जेकेएलएफ के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक डार ने कहा कि मलिक की एक आंख में इन्फैक्शन है। इस बात से जेल प्रशासन बेखबर नहीं पर वो उन्हें इलाज नहीं दे रहे हैं।

 


संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि इलाज उनका अधिकार है पर उन्हें वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारत सरकार के रवैये के प्रति विरोध करने को कहा है। उन्होंने कहा कि जेकेएलएफ की इतनी क्षमता है कि वो विश्व भर में प्रदर्शन करवा सकता है। मलिक की तबियत खराब है और उसके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे संगठन के लिए यह चिंता की बात है। जेकेएलएफ के अनुसार मलिक एक फ्रीडम फाइटर है और उसे वहीं अधिकार मिलने चाहिये।
  
 

Monika Jamwal

Advertising