जेके सर्विस बोर्ड ने ली चतुर्थ श्रेणी पद के लिए परीक्षा, 42 हजार उम्मीदवार हुये पेश

Tuesday, Mar 02, 2021 - 04:40 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में राज्य से 42 हजार उम्मीदवारों नेभाग लिया। इस हेतु राज्य प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये थे। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि इसमें ओवरआॅल हाजिरी 78 प्रतिशत दर्ज की गई।


परीक्षा हेतु 38 केन्द्र बनाए गए थे। कोरोनावारस को देखते हुये भी सारे एहतियात बतरे गये। संबंधित एजेंसियांे को दिशानिर्देश दिये गये थे कि वो परीक्षार्थियों को नियमों का पालन करने को कहें।


जानकारी के अनुसार श्रीनगर प्रशासन ने डयूटी मजिस्टरेट को नियुक्त किया था जबकि सभी 38 केन्द्रों में सूपरवाइजर कड़ाई से परीक्षा ले रहे थे। परीक्षा की प्रोसिडिंग को वीडियो में भी रिकार्ड किया गया।
 

Monika Jamwal

Advertising