जम्मू कश्मीर पुलिस का मानवीय चेहरा फिर आया सामने,  बजुर्ग को परिवार से मिलाया

Friday, Jun 12, 2020 - 02:47 PM (IST)

जम्मू: पुलिस को यू ंतो उसकी लेटलतीफी और अन्य कारणों से लोग आए दिन टोल करते ही रहते हैं पर पुलिस के नेक काम इन सबको मात दे जाते हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस का भी ऐसा ही मानवीय चेहरा सामने आया है। 13 वर्ष से परिवार से दूर एक बजुर्ग को पुलिस ने उसके परिवार से मिलाया। यह व्यक्ति मानसिक तौर पर बिमार है और 13 वर्ष पहले तेलांगना से अपने परिवार से बिछड़कर जम्मू आ गया था।


जानकारी के अनुसार मिलाय जब परिवार से दूर हुये तो उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। अखनूर के पास प्लांवाला सेक्टर में बजुर्ग को लोगों ने संदिग्ध हालत में घूमते देखा तो उन्हें शक हुआ और उसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब सारी छानबीन की और उन्हें पकड़ा तो वे हिन्दी में बात नहीं कर पा रहे थे। उनकी बोली से पता चला कि वो दक्षिण भारत के हैं। पुलिस ने जांच की तो बजुर्ग का पता चला कि वो तेलांगना का है। परिवार को जम्मू बुलाकर बजुर्ग को उनके सौंप दिया गया।
 
 

Monika Jamwal

Advertising