जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी को तोड़ा

Thursday, Jun 28, 2018 - 05:30 PM (IST)

जम्मू : श्रीनगर हाईवे पर जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी देखने को मिली।  ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने की बजाय इंस्पेक्टर यात्रियों के साथ बदलसलूकी करते हुए नजर आया।  दरअसल एक सिख परिवार श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रहा था तभी काजीकुंड के पास एक्ससाइज विभाग के टोल नाके पर इंस्पेक्टर ने उनके साथ वर्दी का रौब दिखाते हुए गाड़ी के साइड लगे शीशे पर जोर से डंडा मारा कर साइड का शीशा तोड़ दिया और धमकाते हुए परिवार को नीचे उतरने को कहा। 


जानकारी के अनुसार  इंस्पेक्टर यहीं नहीं रूका उसने  धमकी देते हुएए बदसलूकी भी की।  पंजाब केसरी की टीम ने मौके पर पहुंच कर यात्रियोंं की परेशानियोंं को सीधे डीएसपी गुलाम हसन तक पहुंचाया। पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार दीपक आनंद ने डीएसपी से फोन पर बातचीत करके हाईवे पर इंस्पेक्टर की दबंगई की सूचना दी, जिस पर डीएसपी गुलाम हसन ने आश्वासन दिया कि उनके संज्ञान में ये बात आ गई है और इस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

Monika Jamwal

Advertising