पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित टूरिस्ट स्थान है जम्मू कश्मीर

Saturday, Feb 24, 2018 - 11:21 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सीमाएं अशांत होने के कारण या फिर घाटी में तनाव को लेकर भले ही राज्य को अशांत कहा जाता है पर पर्यटकों के लिए यह राज्य सबसे सुरक्षित है। इस बात का खुलासा कोलकाता में किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर सबसे सुरक्षित टूरिस्ट प्लेस है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रियों पर हुआ हमला एक इकलौती घटना थी क्योंकि वो शरारती तत्वों द्वारा पर्यटकों को डराने के लिए किया गया था।


 कश्मीर के पर्यटन विभाग के निदेशक एम ए शाह ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा पर पिछले वर्ष जो दर्दनाक हमला हुआ उसे छोड़ दिया जाए तो जम्मू के वैष्णो देवी से लेकर कश्मीर के गुलमर्ग और लद्दाख तक का एरिया शांतिपूर्ण है और पिछले एक दशक से यहां पर कोई ऐसी वारदात नहीं हुई है जिससे पर्यटकों को असुरक्षा हो। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में जम्मू कश्मीर इकलौता ऐसा राज्य है जिसमें पर्यटकों के खिलाफ कोई अपराधिक घटना हुई हो।
 

Advertising