कश्मीर हाई कोर्ट में सीआरपीएफ का जवान निकाला कोरोना पाजिटिव, न्यायालय परिसर दो दिन के लिए बंद

Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:20 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के श्रीगनर परिसर को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कोर्ट सुरक्षा हेतु तैनात सीआरपीएफ कर्मी के कोविड 19 संक्रमित पाये जाने के बाद यह फैसला लिया गया। रजिस्टाार जनरल के निर्देशानुसार सुरक्षा एवं एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को दो दिनों के लिए बंद किया गया है।


रजिस्टार जनरल जावेद अहमद द्वारा पारित किये गये आर्डर में कहा गया है, सरकार द्वारा जारी एसओपी के मद्देनजर हाई कोर्ट के श्रीनगर परिसर को दो दिनों के लिए सेनिटाइजेशन के लिए बंदद किया जा रहा है।8 और 9 जुलाई 2020 को  सेनिटाइजेशन के लिए आने वाले वर्करों के अतिरिक्त किसी को भी परिसर में आने की अनुमति नहीं है। इन दो दिनों के जरूरी मामलों की सुनवाई 10 जुलाई को की जाएगी। बाकी मामलों को लेकर संबंधित बैंच सचिव तारीख देंगे और उसे हाई कोर्ट की बेवसाइट पर पोस्ट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोनो के हर रोज नये मामले ामने आ रहे हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising