J&K के पूर्व डीजीपी का खुलासा: इस वर्ष कश्मीर में होगा ज्यादा खून-खराबा

Thursday, Apr 26, 2018 - 01:32 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी कुलदीप खुड्डा ने कहा है कि कश्मीर में वर्ष 2018 का साल बहुत खूनखराबा होने वाला है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सुरक्षाबलों ने घाटी में 200 आतंकियों को ढेर किया था, जिससे इस बात का पता साफ चलता है कि घाटी में यह वर्ष अच्छा नहीं रहने वाला है। उन्होंने कहा कि दो सौ आतंकियों को मारने के बाद भी कश्मीर में शांति कायम नहीं हो पाई है। वर्ष 2007 से लेकर 2012 खुड्डा जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रमुख पद पर थे।


एक समाचारपत्र को दिये इंटरव्यू में कुलदीप खुड्डा ने कहा कि 2017 के मुकबाले में 2018 बुरा साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षाबलों को भी 100 के करीब नुकसान हो सकता है। गौरतलब है कि 2016 में 82 सुरक्षाबल शहीद हो गये थे जबकि 2017 में 80 सुरक्षाबल शहीद हो गये थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कश्मीर में स्थिति का राजनीतिकरण कर दिया जाता है जिससे माहौल ज्यादा खराब होता है।
 

Monika Jamwal

Advertising