बडगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किये 3 आतंकी

Tuesday, Jan 09, 2018 - 02:47 PM (IST)

कश्मीर:  मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ चडूरा क्षेत्र में हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कनीरा गांव में हो ही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे जाने के साथ ही ऑपरेशन सफलपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। मारे गए तीन आतंकियों में से दो विदेशी हैं जबकि एक पुलवामा का है जिसकी पहचान फिरदौस अहमद मीर के रूप में हुई है। बाकी के दो आतंकियों की पहचान की जानी बाकी है।


दोपहर को आर्मी, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने करीना गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही युवा सडक़ों पर उतर आए और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। युवाओं ने सुरक्षाबलों पर पत्थराव भी किया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बडगाम और पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

Advertising