स्कूली पाठ्यक्रम में भगवान राम और कृष्ण के बारे में पढ़ाए जाने को लेकर जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एमपी में स्कूली छात्रों के पाठ्यक्रम में भगवान राम और कृष्ण की शिक्षाओं को शामिल किए जाने पर प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, ''राम और कृष्ण को पढ़ाना अच्छी बात है लेकिन पेपर लीक करना पाप है पाप से तो बचें।'' 

PunjabKesari

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में जीतू पटवारी ने कहा, ''बचपन से राम और कृष्ण के बारे में परिवार पढ़ाता है। प्यार और मोहब्बत के बारे में पढ़ाता है। हर पिता चाहता है कि उसका बच्चा अच्छा इंसान बने। कोई नहीं चाहता कि खराब बने।'' स्कूली पाठ्यक्रम में भगवान राम और कृष्ण के बारे में पढाए जाने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे का मकसद छात्रों को प्रेरित करना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News