फिर दिखा पाकिस्तान का ना-पाक चेहरा, JIT ने पठानकोट हमले के सबूतों को नकारा

Saturday, Apr 02, 2016 - 10:58 PM (IST)

इस्लामाबाद: हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने अपनी ''बदनीयती'' दिखाई है। पठानकोट हमले की जांच करने के बाद वापस लौटी पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने पठानकोट हमले के सबूतों को नकार दिया है। जेआईटी ने दावा किया है कि भारत इस हमले को लेकर भारत पर्याप्त सूबत देने में ''नाकाम'' रहा। जेआईटी का कहना है कि कम समय में हमले के सबूत जुटाना मुश्किल था।
 
जेआईटी ने दावा किया है कि भारतीय अधिकारी उन्हें साक्ष्य मुहैया कराने में च्असफलज् रहे हैं, जो यह साबित कर सके कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने वायुसेना बेस पर हमला किया था।
 
मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक जिओ न्यूज ने जेआईटी के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को सैन्य बेस में मुख्य द्वार के बजाए एक छोटे रास्ते से अंदर ले जाया गया और उनका दौरा सिर्फ 55 मिनट का था। उतना समय सिर्फ सैन्य बेस में प्रवेश के लिए पर्याप्त था।
 
Advertising