लोगों में कम हुआ Jio का क्रेज

Thursday, Mar 30, 2017 - 05:04 PM (IST)

नैशनल डैस्कः रिलायंस Jio की प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक है लेकिन उससे पहले ही लोगों में Jio को लेकर क्रेज कम होने लग गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 50 फीसदी लोगों ने प्राइम सब्सक्रिप्शन ली है। वहीं सोशल मीडिया में एक सर्वे के मुताबिक लोगों ने सबसे ज्यादा एयरटेल को ब्रॉडबैंड नेटवर्क बताया है जबकि Jio को बहुत ही कम वोट मिले हैं।



बता दें कि मुकेश अंबानी ने दिसंबर में Jio की फ्री सर्विसीज 31 मार्च तक बढ़ा दी थी और कहा था कि 1 अप्रैल से लोगों को इसके लिए चार्ज देने होंगे। कंपनी के प्लेन के मुताबिक यूजर्स को 99 रुपए की इस सब्सक्रिप्शन के बाद हर महीने 303 रुपए देकर 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। लेकिन कंपनी के प्राइम मेंबर्शिप को कस्टमर्स की तरफ से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं दिया गया जितना कंपनी ने उम्मीद लगा रखी थी। ऐसे में खबर थी कि कंपनी एक महीने तक और फ्री सर्विस बढ़ा सकती है हालांकि कंपनी की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Advertising