जियो का नया आॅफर: घटाए मोबाइल टैरिफ प्लान के दाम

Monday, Oct 21, 2019 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने सोमवार को मध्यम श्रेणी के नए टैरिफ प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने इसके मौजूदा पैक में मामूली कटौती करते हुए इंटरकनेक्शन यूसेज शुल्क (आईयूसी) को समायोजित किया है। जियो ने एक बयान में कहा," तीन महीने वाले 448 रुपए पैक की कीमत अब 444 रुपए होगी। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी का डेटा मिलेगा। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1 हजार मिनट मिलेंगे। 


इसी प्रकार, कंपनी ने दो महीने के प्लान की कीमत को घटाकर 333 रुपए किया और इसमें 1 हजार मिनट की आउटगोइंग कॉल की अतिरिक्त पेशकश की है। कंपनी का दावा है कि यदि ग्राहक आईयूसी पर आधारित इन 1 हजार मिनट को अलग से लेंगे तो इसकी लागत करीब 80 रुपए होगी। कंपनी ने आईयूसी कॉल की 80 रुपए की लागत को समायोजित करते हुए 198 रुपए के मासिक पैक के दाम बढ़कर 222 रुपए कर दिए हैं। 

shukdev

Advertising