सिर्फ 601 रुपए में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा, Jio लेकर आया नया 5G वाउचर प्लान
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 10:51 AM (IST)
गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 5G वाउचर प्लान पेश किया है, जो कॉल, एसएमएस और डेटा ऑफर करने वाले मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ 12 महीने तक अनलिमिटेड डेटा देने का लाभ प्रदान करेगा। इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्हें एक्टिव प्लान के साथ अतिरिक्त वाउचर चाहिए होता है। चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में...
5G वाउचर प्लान के फायदे
जियो के इस 5G वाउचर प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 12 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हालांकि, इस वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए एक शर्त है कि यूजर के पास पहले से ही एक प्रीपेड प्लान होना चाहिए। इस प्लान की कीमत 601 रुपए है और यह गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध MyJio एप्लिकेशन के माध्यम से उपलब्ध किया जा सकता है।
5G वाउचर की डिटेल्स
इस वाउचर के माध्यम से यूजर्स को 12 अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर मिलते हैं, जिन्हें वे अपनी पसंद के अनुसार परिवार या दोस्तों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। हालांकि, इस वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए जरूरी है कि यूजर के पास कम से कम 1.5GB डेटा रोजाना देने वाला प्लान हो। यह वाउचर 1GB डेटा प्रतिदिन वाले प्लान या 1,899 रुपए वाले प्लान के साथ काम नहीं करेगा यानी इस वाउचर का फायदा केवल उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास जियो के ऐसे प्लान हैं, जो रोजाना 1.5GB या उससे ज्यादा डेटा देते हैं।
किस प्लान के साथ मिलेगा वाउचर?
Jio Unlimited 5G डेटा वाउचर का लाभ 199 रुपए, 239 रुपए, 299 रुपए, 319 रुपए, 329 रुपए, 579 रुपए, 666 रुपए, 769 रुपए, 899 रुपए और कुछ दूसरे रिचार्ज प्लान के साथ लिया जा सकता है।
जियो को हुआ नुकसान
जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नया 5G वाउचर प्लान पेश किया है, लेकिन हाल ही में ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटर) की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि अक्टूबर 2023 तक रिलायंस जियो के 1.65 करोड़ ग्राहक कम हो गए हैं। वहीं भारती एयरटेल के 36 लाख और वोडाफोन आइडिया के 68 लाख ग्राहक घटे हैं। इसके बावजूद जियो का कुल सब्सक्राइबर बेस अक्टूबर में 46 करोड़ पर बना हुआ है। जबकि सभी कंपनियों में ग्राहक घटे हैं, BSNL को इस अवधि में जबरदस्त फायदा हुआ है और उसकी ग्राहक संख्या बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: सस्ते में मिल रहा iPhone 16, खरीदने पर करें हजारों की बचत