Reliance AGM 2021: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा कैरियर नेटवर्क बना जियो, 42 करोड़ हैं सब्सक्राइबर्स

Thursday, Jun 24, 2021 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया है कि जियो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डाटा कैरियर नेटवर्क बन गया है। 42 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी ने कहा कि 'भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए अफोर्डेबल स्मार्टफोन की जरूरत है। इसके मद्देनजर ही जियो और गूगल ने जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च किया है।'

इस नए फोन को लेकर गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कहा है कि गूगल और जियो ने साथ मिल कर भारत के लिए यह सस्ता स्मार्टफोन बनाया है। यह उन यूजर्स के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी अधिक से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी।

 

Hitesh

Advertising