Viral Video: गुजरात रैली से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की उछाली गई टोपी

Friday, Dec 08, 2017 - 02:53 PM (IST)

सूरत: गुजरात चुनाव को लेकर सियासी पारा काफी हाई हो चुका है। राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है। इसकी के मद्देनजर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा कार्यकर्त्ता जब रैली से लौटे तो वहां के स्थानीय लोगों ने उनके सिर से पार्टी की टोपियां उछाल कर फेंक दीं। यह वीडियो दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने शेयर किया है। जिग्नेश ने ट्वीट के साथ लिखा, ''दोस्तों गुजरात का ये वीडियो जरूर देखिए, जनता बीजेपी से इतनी परेशान हो गई है कि बीजेपी को वोट देना तो साइड में रह जाएगा, जनता बीजेपी कार्यकर्त्ता के टोपी और स्कार्फ तक निकाल देते हैं, अगर बीजेपी ने विकास ही किया होता तो उनके कार्यकर्त्ता का ऐसा स्वागत न होता।''
 

वीडियो सूरत के हीरा बाजार का बताया जा रहा है जहां सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हैं और उनके बीच से भाजपा कार्यकर्त्ता अपनी बाइक्स निकाल रहे हैं। लोग जबरदस्ती बाइक सवारों को रोक कर उनकी टोपियां, झंडे और गले में पड़े केसरी स्कार्फ उछाल रहे हैं। हालांकि लोगों के इस तरह के व्यवहार पर कार्यकर्त्ताओं ने विरोध नहीं जताया और चुपचाप बिना किसी प्रतिरोध के वहां से निकल गए। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है।

 

Advertising