कृषि क्षेत्र की नई जानकारी सीखने के लिए किसानों को इस्राइल भेजेगा झारखंड

Saturday, Jun 30, 2018 - 09:28 PM (IST)

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य के 24 जिलों से एक एक किसान को कृषि क्षेत्र की नई जानकारी हासिल करने के लिए इस्राइल भेजेगी। दास ने कहा कि उन्होंने कृषि विभाग से कहा है कि वह 24 जिलों में से एक एक किसान का चयन करे और उन्हें कृषि क्षेत्र की नई जानकारी हासिल करने के लिए इस्राइल भेजे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दास के हवाले से कहा गया कि ये किसान 23 से 28 जुलाई के बीच इस्राइल की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस्राइल को न्यूनतम पानी का इस्तेमाल करते हुए अधिकतम कृषि उत्पादन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों को वहां भेजने का उद्देश्य तकनीक सीखना है। 

Punjab Kesari

Advertising