झारखंड: महिला के नाम पर जमीन रजिस्ट्री पर लगेगा 1 रुपए ड्यूटी चार्ज
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 07:20 PM (IST)

रांचीः महिलाओं पर बड़ा फैसला लेते हुए झारखंड सरकार ने महिलाओं के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री पर लगने वाली स्टांप ड्यूटी को नि:शुल्क कर दिया है। यानी महिला के नाम पर जमीन रजिस्ट्री पर केवल 1 रुपए ड्यूटी चार्ज लगेगा।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की। हालांकि सरकार के यह फैसला राजस्व के लिए तगड़ी चपत साबित होने वाला है। आपको बता दें कि फिलहाल राज्य में स्टांप और रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को दस फीसद की छूट मिलती है।