झारखंड : चुनाव ड्यूटी के लिए आए एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत

Thursday, May 26, 2022 - 11:58 PM (IST)

गिरिडीहः गिरिडीह जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए बगोदर पहुंचे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की बृहस्पतिवार को गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत एसएसबी जवान विजय भारती दुमका के शिकारीपाड़ा का रहने वाला था। 

उन्होंने बताया कि मृतक बृहस्पतिवार की सुबह ही अपने बटालियन के साथ चौथे चरण के मतदान में ड्यूटी करने बगोदर पहुंचा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 35 वर्षीय एसएसबी जवान विजय भारती को गोली कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। यद्यपि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। 

आशंका यह भी जताई गई है कि हथियार की सफाई के दौरान अचानक बंदूक का ट्रिगर दब गया जिससे जवान के चेहरे को चीरती हुई गोली पार हो गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही साथी जवानों में अफरा-तफरी मच गई। बस के अंदर जब जवानों ने देखा तो विजय एक तरफ गिरे पड़े थे। जवानों ने तुरंत उन्हें उठाकर इलाज के लिए बगोदर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने बताया कि जवान शादीशुदा था। हालांकि अब तक इस बात के पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि यह आत्महत्या का मामला ही है और यदि ऐसा है तो यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया? घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमित रेणू ने जवान की मौत को दुखद बताया है।
 

Pardeep

Advertising