झारखंडः ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी पड़ी भारी, फिसला पैर और जिंदगीभर के लिए अपाहिज हो गई सोना मूनी

Saturday, Jun 11, 2022 - 10:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यात्री दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। आए दिन देशभर में कहीं न कहीं ट्रेन से यात्रियों के गिरने, फिसलने की घटना सामने आती है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए रेलवे लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी चलाती है लेकिन यात्री फिर भी इससे सबक नहीं लेते। ऐसा एक मामला झारखंड के कोडरमा से सामने आया है, जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर शनिवार दोपहर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान 18 वर्षीय युवती का पैर असंतुलित होकर फिसल गया और वह ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। यात्रियों के सहयोग से जबतक युवती को बाहर निकाला गया, ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के जमुई निवासी फागू हेम्ब्रम अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जल्दीबाजी में पुरुषोत्म एक्सप्रेस में सवार हो रहे थे, उसी दौरान उनकी 18 वर्षीय बेटी सोना मूनी हेम्ब्रम का पैर फिसला और वह ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गई जिससे उसके दोनों पैर कट गए। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने तत्काल युवती को बाहर निकाला और उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कोडरमा के सिविल सर्जन ने बताया कि युवती की स्थित नाजुक बनी हुई है और अगर कल तक उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे किसी नजदीकी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा।

 

Yaspal

Advertising