बेटा दिनभर खेलता था पबजी गेम... परेशान होकर मां ने कर लिया Suicide, बाद में लाश देख लिपट कर रोता रहा...

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  एक मां की चिंता और बेटे की आदतें एक परिवार के लिए दुःस्वप्न बन गईं। रक्सा की आरएस रेजीडेंसी कॉलोनी में बुधवार आधी रात को 38 वर्षीय शीला देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति रविंद्र सिंह ने उन्हें पंखे से उतारकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटे का ध्यान पढ़ाई से हटकर गेम्स में
चित्रकूट के हरदौली गांव की रहने वाली शीला देवी और उनके पति रविंद्र का 13 साल का बेटा शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद में परिवार ने झांसी में आवास खरीदा था।

लेकिन बीते कुछ सालों में बेटे को मोबाइल गेम्स की लत लग गई थी। रविंद्र के दफ्तर जाने के बाद बच्चा दिन-रात गेम खेलता, और पढ़ाई में बिल्कुल ध्यान नहीं देता। जब उसे गेम न खेलने दिया जाता, तो वह रोता या झगड़ता। इस लगातार तनाव ने शीला को मानसिक रूप से पूरी तरह प्रभावित कर दिया।

 रात के 2 बजे का भयानक मंजर
रविंद्र ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 11 बजे तक सब सामान्य था। शीला ने बेटे की आदत के बारे में चिंता जताई थी, लेकिन करीब दो बजे जब वे उठे, तो शीला घर में नहीं मिली। दूसरे कमरे में जाने पर देखा कि वह गमछे से पंखे पर लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत शीला को नीचे उतारकर झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने कुछ देर प्रयास करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस जांच में क्या मिला
सीओ सदर रामवीर सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शीला की आत्महत्या का मुख्य कारण बेटे की मोबाइल गेमिंग लत और उससे उत्पन्न पारिवारिक तनाव था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजन चित्रकूट ले गए।

 बेटे की टूटती दुनिया
मां की मौत के बाद बच्चा पूरी तरह टूट गया। वह बार-बार अपनी मां को पुकारते हुए रो रहा था। परिवार के बुजुर्गों को ही उसे संभालना पड़ा। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव चित्रकूट ले जाया गया।

  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra